Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार के रामायण टोल प्लाजा पर बिजली चोरी, 32.90 लाख का जुर्माना

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 23 Jul 2020 08:02 AM (IST)

    दिल्ली रोड पर टोल प्लाजा पर बिजली निगम ने आठ जुलाई को उतारा था मीटर उसके बाद लैब में हुई जांच। मीटर से नेशनल हाईवे पर स्ट्रीट लाइट जलती थी

    Hero Image
    हिसार के रामायण टोल प्लाजा पर बिजली चोरी, 32.90 लाख का जुर्माना

    हिसार, जेएनएन। बिजली चोरी के मामले पकड़ने के लिए विभाग ने छापेमारी में तेजी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में अब दिल्ली रोड पर हांसी के नजदीक बने रामायण टोल प्लाजा पर बिजली चोरी पकड़ी गई है। यह चोरी पिछले दिनों उतारे गए मीटर की लैब में जांच के बाद सामने आई है। जांच के दौरान मीटर के अंदर एक तार कटी हुई मिली है। बिजली निगम ने जांच में चोरी मिलने के बाद अब टोल प्लाजा पर करीब 32 लाख 90 हजार रुपये का फाइन लगाया है। इस मीटर से नेशनल हाईवे पर स्ट्रीट लाइट जलती थी। विभाग को सूचना मिलने पर मीटर की जांच करवाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की विजिलेंस की टीम ने आठ जुलाई को दिल्ली रोड स्थित रामायण टोल प्लाजा पर बिजली चोरी की सूचना मिलने के बाद जांच की थी। जांच में टीम की तरफ से मीटर को उतार कर पैक कर दिया था। वह मीटर हिसार कैंट से मय्यड़ तक जलने वाली स्ट्रीट लाइट के लिए लगाया गया था। लाइटें जलवाने के लिए टोल की तरफ से 45 किलोवाट का लोड लिया हुआ है। विजिलेंस की तरफ से मौके पर एमएंडपी की टीम को मौके पर बुलाया गया था लेकिन उसके बाद मीटर को जांच के लिए लैब में भेज दिया गया। लैब में जांच के बाद सामने आया कि मीटर के अंदर की एक तार कटी हुई है। इससे मीटर स्लो हो गया। मीटर की परफोरमेंस पर भी इसका असर आया।

    बिजली निगम के एसई राजेंद्र सभ्रवाल ने बताया कि टोल के मीटर को लैब में जांच करवाया गया था। जांच के सामने मीटर से चोरी होना मिला। उसके बाद निगम ने नियमानुसार कार्रवाई की है। टोल कंपनी पर 32 लाख रुपये से ज्यादा जुर्माना लगाया गया है। मामले में एफआइआर भी दर्ज की जाती है। यदि उपभोक्ता पैसा नहीं भरता तो जो कार्रवाई होगी वह की जाएगी।